प्रयागराज में पौराणिक मान्यताओं से जुड़े सरस्वती कूप का जीर्णोद्धार किया गया है। 400 वर्षों से यह कूप दर्शनार्थियों के लिये बंद था जिसे अब खोल दिया गया है। इस कूप के दर्शन से आपको अद्वितीय अनुभूति होगी।महाकुम्भ में जब आप आयें तो इस कूप के दर्शन अवश्य करें