बिजली विभाग बीकेटी डिवीज़न कनेक्शन चाहिए तो दो 60 हज़ार रुपये अधिकारी त्रस्त कर्मचारी मस्त ऐसा कुछ खेल चल रहा बीकेटी डिवीज़न में जेई न्यू कैंपस अशोक वर्मा नहीं आ रहे बाज अपनी हरकतो से एक तरफ जहाँ अधिकारी उपभोगताओं के लिये जी जान एक किये हुए है की उपभोक्ता का काम जल्द से जल्द हों सके वही एक तरफ जेई न्यू कैंपस अशोक वर्मा व उनके खासम खास संविदाकर्मी कृष्णा दुबे किसान से मांग रहे 60 हज़ार रुपये सूत्रों की माने तो बिना पैसे लिये किसी का काम नहीं करते जेई न्यू कैंपस व संविदाकर्मी गरीब किसानों से वसूली करने का मामला पहला नहीं है, कई बार शिकायत होने के बावजूद नहीं हुई ऐसे लोगों पे कार्यवाही गरीब किसान द्वारा टुबेल कनेक्शन के लिये 17/10/2024 को 1 लाख 27 हज़ार 123 रुपये विभाग को जमा किये कनेक्शन न होने के कारण किसान की गुलाब के फूल की खेती सूख रही है उस के बावजूद जेई न्यू कैंपस अशोक वर्मा और सविदाकर्मी कृष्णा दुबे काम नहीं करते हुए किसान को लगवा रहे चक्कर ताकि 60 हज़ार की वसूली हों सके
बिजली विभाग-कनेक्शन चाहिए तो दो 60 हज़ार रुपये
RELATED ARTICLES