लखनऊ प्रदेश में आज घने कोहरे की चेतावनी, अलर्ट जारी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शून्य हुई दृश्यता सुबह से ही चल रहीं बर्फीली हवाएं, तापमान गिरा पछुआ हवाओं की वजह से पारा एकदम नीचे गिरा प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट हवाओं की गति बदलने से पारे में और गिरावट आएगी 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट प्रयागराज, आजमगढ़, कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंची अमेठी और बलिया में दृश्यता 20 मीटर अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट में दृश्यता 100 मीटर तक सिमटी 50 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट आएगी बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर में कोहरे का अलर्ट
प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर में भी अलर्ट
गाजीपुर…
[2:45 PM, 12/31/2024] Harendra Singh: लखनऊ : कल ठाकुरगंज में हत्या के मामले में केस दर्ज
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज हुआ
खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया
दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही
ठाकुरगंज क्षेत्र के न्यू हैदरगंज इलाके का मामला