आदर्श व्यापारी एसोसिएशन व्यापारियो की सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए सतत प्रयासरत है, इस सबंध में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल आज नव नियुक्त dcp नार्थ श्रीमान संकल्प शर्मा जी से उनके कार्यालय में मिला, उनको नव वर्ष एवं नव नियुक्ति की शुभकामनायें प्रेषित की, उनको पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया, उनको सर्राफा व्यापारीयों की समस्याओ से अवगत कराया, लखनऊ महानगर के प्रमुख बाज़ारों में पुलिस गस्त, पेट्रोलिंग बिल्कुल भी ना होने की बात सभी पदाधिकारीयों द्वारा एक आवाज़ में रखी गई एवं आगामी माह में ठण्ड एवं कोहरे के कारण बाजारो में पुलिस गस्त में बढ़ोतरी लाने के लिए कहा गया जिससे सर्राफा व्यापारी सुरक्षित रह सके. इसके अलावा acp स्तर के अधिकारी के साथ सर्राफा व्यापारियो की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित कर के सर्राफा व्यापारियो की दुकानों के आस पास गस्त एवं पुलिस पिकेट का समुचित इंतज़ाम करवाने के लिए भी कहा गया और भविष्य में सर्राफा व्यापारियो की सुरक्षा के लिए सभी समुचित प्रबंध करने के लिए कहा गया. इस अवसर पर नव नियुक्त डी0सी0पी0 महोदय से आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में संगठन के सभी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक आयोजित करने के लिये उनसे आग्रह किया गया, जिसे उनके द्वारा स्वीकार किया गया.
लखनऊ सर्राफा व्यापारियो की जान एवं माल की सुरक्षा के सम्बंध में dcp नार्थ समस्याओ से अवगत कराया
RELATED ARTICLES