हर वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन क़ी इंद्रा नगर इकाई द्वारा भीषण ठण्ड को देखते हुए निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं उनी कपड़ों, उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया जाना है, उक्त कार्यक्रम समाज के गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, प्रशासनिक अधिकारियो क़ी गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा. अतः कार्यक्रम के कवरेज़ हेतु एक छायाकार एवं एक पत्रकार भेजने क़ी कृपा करें.
आप से जनहित में प्रार्थना हैँ क़ी अपने घर के पुराने उनी कपडे दान स्वरुप कार्यकट स्थल पर देने क़ी कृपा करें.
कार्यक्रम स्थल : दिनांक *9जनवरी 2025 दिन गुरुवार को सुबह 12 बजे, सुख काम्प्लेक्स के सामने, मुंशी पुलिया चौराहा, इंद्रा नगर, लखनऊ
राजेश सोनी
अध्यक्ष
फ़ोन. 7309000030
8188888831