जनपद प्रयागराज के पंचकोशीय, द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र ( हंस तीर्थ मंदिर, हंस कूप, संध्यावट वृक्ष, श्री संकष्टहर माधव, गुरु गोरखनाथ जी की तप:स्थली आदि) , प्रतिष्ठानपुर – झूंसी , गंगा तट , कुंभ प्रयागराज, उ.प्र. के पावन धराधाम पर हो रहे अराजक तत्वों के अतिक्रमण को हटाकर संरक्षित करते हुए पौराणिक माहात्म्य के अनुरूप दर्शन – पूजन एवं परिक्रमा के समुचित प्रबंधन हेतु पूज्य जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज जी का आवाहन ।
जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी का बड़ा ऐलान – षट्तिला एकादशी 25.01.2025 को पूज्य राघवाचार्य महाराज जी के नेतृत्व में पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ यात्रा जाएगी ।
आओ हम सब मिलकर पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र कुंभ प्रयागराज चलें ।