गुड्डू मुस्लिम, जो कि विधायक हत्याकांड के गवाह की हत्या में शामिल था, एजेंसियों को चकमा देकर 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई चला गया।उसे पुलिस ने फरार घोषित किया था और उसके ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।गुड्डू मुस्लिम, माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी सहयोगी था।इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने यूपी पुलिस को सूचना साझा की है, जिसके बाद उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है।