भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के तहत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर विद्यालयों में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पश्चिम विधानसभा में सिटी मॉडर्न स्कूल में मुख्य अथिति राम औतार कन्नौजिया, विशिष्ठ अतिथि अंजनी श्रीवास्तव प्रत्याशी विपिन सोनकर अध्यक्ष अनु0 सू0 मोर्चा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मध्य विधानसभा के अंतर्गत विद्या मन्दिर डिगड़िया में रजनीश गुप्ता, अनुचित जनजाति सदस्य रमेश तूफानी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमश: प्रिया रावत,सौम्या पाल एवं कार्तिकेय को पुरस्कार वितरित किए ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संविधान गौरव अभियान के क्रम में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा ने संयुक्त रूप से विद्यालय, महाविद्यालय में संपर्क कर पत्रक वितरण किया गया। जिसके माध्यम से सभी को अवगत कराया गया की आजादी से अब तक कांग्रेस के द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण कितनी बार संविधान में संशोधन किया गया साथ में बाबा भीमराव अंबेडकर जी का भी अनेको बार अपमान किया गया!
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा द्वारा बस्तियों में भी अभियान चलाया गया जिसमें अनुसूचित मोर्चा ने पश्चिम विधानसभा के अंदर फरीदीपुर बस्ती जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के विचारों के विषय में क्षेत्र वासियों को जानकारी दी और संपर्क कर संबंधित पत्रक वितरण किया ।
राम औतार कनौजिया, अंजनी श्रीवास्तव, विपिन सोनकर अध्यक्ष अनुसूचित, विमल चौधरी मण्डल अध्यक्ष/ नगर महामंत्री अनुसूचित मोर्चा, कुन्दन गौतम, विश्वनाथ भारती कुन्दन गौतम, गोविंद रावत, डॉ मनमोहन रावत, शीतल रावत, सनी रावत, सुमित गुप्ता, गौरव सिंह धानुक, दिलीप साहू, मोहित द्विवेदी, जिला प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा,एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।