लखनऊ अब रोडवेज बसों में छुट्टे को लेकर नहीं होगी झंझट।रोडवेज बसों के सीट के पीछे लगेंगे भुगतान स्टीकर।यूपीआई आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम का प्रयोग होगा।रोडवेज बस में अब भारत इंटरफेस फॉर मनी एप के जरिए होगा भुगतान।निगम बसों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है।ऐसे में निगम की सभी बसों में यात्री सीट के पीछे यूपीआई स्टीकर लगाए जा रहे।
अब रोडवेज बसों में छुट्टे को लेकर नहीं होगी झंझट
RELATED ARTICLES