लखनऊ बुधवार को टीआई कृष्णा नगर देवेश शाही द्वारा सिविल एविएशन इंजीरिंग स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात जागरुकता कार्याक्रम के तहत जागरूक किया गया इसके अलावा यातायात् संबंधित नियम और दिशा निर्देश से अवगत कराया गया और प्रोजेक्टर एवम पंपलेट द्वारा यातायत नियम का पालन करने के लिए जागरुक किया गया। टीआई कृष्णा नगर देवेश शाही ने बताया की कार्यक्रम में ईशान प्रताप सिंह आईएएस डॉयरेक्टर सिविल एविएशन इंजीरिंग स्कूल एवं अनुराधा प्रिंसिपल एविएशन इंजीरिंग स्कूल का विशेष सहयोग मिला।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता कार्याक्रम का आयोजन
RELATED ARTICLES