डोनाल्ड ट्रंप के आते ही अमेरिका इन दिनों उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. इसी कड़ी में उनके एक बड़े फैसले के चलते करीब 40 हजार सरकारी कर्मचारियों ने अचानक सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
यह इस्तीफे ट्रंप द्वारा दिए गए विशेष पैकेज के तहत आए हैं जिसमें नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों को आठ महीने की सैलरी और कुछ अतिरिक्त लाभ दिए जा रहे हैं.
हालांकि ट्रंप प्रशासन ने उम्मीद की थी कि 23 लाख पात्र संघीय कर्मचारियों में से 5 से 10 प्रतिशत यानी करीब 1.15 से 2.3 लाख कर्मचारी इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे लेकिन संख्या अपेक्षा से काफी कम रही.