महाराष्ट्र – मुंबई पुलिस की टीम कई घण्टे की जांच पड़ताल के बाद रात 8.30 बजे खार स्टूडियो से रवाना हुई, जहां शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ की शूटिंग हुई थी, पुलिस की पड़ताल इस दिशा में थी कि शो किस दिन शूट हुआ,शो का कंटेंट क्या था, कौन कौन लोग आयोजक और होस्ट थे , शो में शामिल होने वाली ऑडियंस की भी पड़ताल की जायेगी
इससे पहले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग को शिकायत दर्ज़ कराई गई थी