बलिया में यूपी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु ने खुले मंच पर बांग्लादेश में टूटे हुए मन्दिरों की खाई कसम कहा बांग्लादेश में तमाम हिन्दू मारे गए मन्दिरों को तोड़ दिया गया भारत ने युद्ध नहीं किया। भारत ने यहां से जाने वाले सामग्री को रोक दिया। टूटे हुए मन्दिरों की कसम जितने हिन्दू मारे गए उससे ज्यादा बांग्लादेश में मुसलमान खाये बिना रोटियों के मर जाएँगे बांग्लादेश में यह मेरा दावा है।
मंच पर मन्दिरों की कसम खाने के सवाल पर यूपी सरकार में आयुष मंत्री ने कहा बांग्लादेश में अचानक सरकार बदलने से ऐसी परिस्थियां आई है । बांग्लादेश आतंकवाद की तरफ बढ़ रहा है । बांग्लादेश ऐसा देश बनना चाहता है जहाँ कट्टरपंथियों का राज है।
बलिया के बीजेपी कार्यालय पर बजट गोष्ठी के दौरान मीडिया से तेलंगाना सरकरा द्वारा रमजान के महीने में 4 बजे तक छुट्टी वाले सवाल पर कहा – यह सरकार का तानाशाही भरा निर्णय है । पूरे देश के लोग आलोचना करेंगे। यह एकतरफा निर्णय है मनमानी का निर्णय है। यह अजीबो गरीब निर्णय है। इस निर्णय से प्रदेश के बिकास प्रभावित होगा।