
भाजपा प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज में लखनऊ महानगर द्वारा केंद्रीय बजट 2025-पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित किया।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह बजट किसान कल्याण, युवा व महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर केंद्रित महा बजट है। साथ ही सशक्त व विकसित भारत के सपनों और लक्ष्यों को साकार करने वाला बजट है।
माननीय प्रधानमंत्री जी युवा, किसान, महिला और गरीबों को फोकस करके विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और इस बजट में भी कहीं ना कहीं समाज के इन वर्गों की उन्नति कैसे हो और राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक भागीदारी किस प्रकार से बढ़े इसका प्रयास बजट में कहीं ना कहीं स्पष्ट रूप से दिखता है।केंद्र और राज्य सरकार ने वंचित और अपेक्षित लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूरा करने का काम किया है । केंद्र सरकार कि प्रत्येक योजना वंचित वर्ग के लिए और आर्थिक रूप से कमजोर लोग के लिए समर्पित है। पंडित दीनदयाल जी के संकल्प के अनुसार हमारी प्राथमिकता है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और वह समाज की मुख्य धारा में कैसे शामिल हो। प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी जी उसको आगे बढ़ा रहे हैं।2025 -26 का बजट आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाला बजट हैभारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ाने वाली अर्थव्यवस्था है पिछले 10 वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था ने सभी पैरोंमीटर पर तेजी से विस्तार और विकास किया है। मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और रचनात्मक सुधार लागू करके अन्य देशों का ध्यान अपनी और खींचने का कार्य किया है । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने राष्ट्र निर्माण का कार्य किया है नए बजट में 12 लाख तक की आय पर लगने वाले कर में छूट देने का कार्य किया है।मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा कदम है जिससे सबके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई, स्टार्टअप के माध्यम से छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा. 200 डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके।भारत में उड़ान योजना के अंतर्गत 120 नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे.बजट में स्वास्थ्य रोजगार की और भी विशेष ध्यान दिया गया ।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बजट जन और लोक कल्याणकारी है जो विकसित भारत संकल्प में मील का पत्थर साबित होगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संगोष्ठी में प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह , महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल,प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर, सैनिक और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।