लखनऊ के मॉडल हाउस क्षेत्र में ह्यूमेनिटी वेल्फेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा पर्पस ऑफ लाइफ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिस्टर असगर खान रेवेन्यू ऑफिसर और डी0 वी0 एस0 सोलंकी एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ उपस्थित रहे । संस्था के अध्यक्ष मोहमद आमिर के द्वारा संस्था की भविष्य में योजनाओं का लोकार्पण किया योजनाओं में मुख्य रूप से 50 से 100 बेड का हॉस्पिटल का निर्माण, 100 बच्चों के विद्यालय का निर्माण 20 वृद्धों के लिए वृधाश्रम का निर्माण करने का संकल्प लिया गया इस कार्यक्रम में समाजसेवी सुमित साहू, मिस्टर मीनू, मुन्नी देवी मिश्रा, आज़म, फैसल, हिमांशु, रिज़वान बैग, संस्था के सचिव मोहमद शुऐब, कोषाध्यक्ष मोहमद सैफ उपस्थित रहे।
