
महिला योग शक्ति की संस्थापिका योग मित्र कुसुम पाठक और उनकी स्वास्थ्य कार्यकारिणी टीम कालिंदी, अनामिका पूजा और मनीषा ने पूरे मनोयोग के साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और प्रोटोकॉल भी करवाया। योग प्रोटोकॉल की मुख्य भूमिका मंच संचालन की योग मित्र कुसुम पाठक ने पूरी तन्मयता के साथ निभाईl उन्होंने बताया योग दिवस जागरूकता का दिन है। लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करने का दिन है। कांशीराम स्मारक स्थल में लगभग 400- 500 लोगों ने योग का प्रोटोकॉल फॉलो किया। योगार्थियों में सुबह4 बजे से ही अद्भुत उत्साह देखने को मिला। लोगों ने इसे महाउत्सव की तरह मनाया। महिला योगशक्ति की समस्त टीम ने पूरे जोश के साथ योग किया और बौद्ध शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ राकेश गुप्ता जी ने इस सफल आयोजन में व्यवस्थापक की भूमिका निभाई ,उन्होंने वहाँ आए समस्त योग साधकों को टीशर्ट, कैप जलपान की व्यवस्था करवाई। इसके साथ ही साथ वहांँ एलईडी की भी व्यवस्था कराई। समस्त टीम की तरफ से मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। इस शुभ अवसर पर वहाँ आए प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार एवं वंदन है कि उन्होंने अपना अनमोल समय इस योग दिवस पर योग करने में लगाया और सभी ने इस संकल्प के साथ अपने घरों को प्रस्थान किया कि हम योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे और रोगमुक्त जीवन जीने का प्रयास करेंगे। प्रोटोकॉल में योग के प्रति लोगों को बहुत सी बातें बताई गई जैसे योग हमें मानसिक, आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से एकदम स्वस्थ बनाता है। समस्त योग प्रेमियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी का भी हृदय से आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का जो यह सुनहरा अवसर पूरे विश्व को दिया है और यह हम भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि हमारा प्यारा भारत इस योग दिवस का प्रतिनिधित्व करता है , हृदय को ऊर्जा और गर्व से भर देता है। सभी मीडिया भाई बहनों का भी आभार व्यक्त किया गया lकार्यक्रम का समापन विभिन्न प्रकार के नारों के साथ किया गया।

प्रधानमंत्री जी का है आह्वान
योग करेगा ,हिंदुस्तान।
योगासन की अद्भुत माया
निर्मल सोच, निरोगी काया।















