मुंबई दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत 30 लोग घायल मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान मानखुर्द इलाके में रस्सी बांधते समय 32 वर्षीय गोविंदा जगमोहन शिवकिरण चौधरी की गिरने से मौत हो गई। वहीं दही हांडी उत्सव से जुड़े हादसों में शनिवार दोपहर तक 30 लोग घायल हो गए









