लखनऊ, पश्चिम विधानसभा में मंडल-3 कार्यालय का भव्य उद्घाटन भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने नारियल फोड़कर किया।साथ में पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के मार्गदर्शन से यह मंडल कार्यालय कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और जनसेवा का नया केंद्र बनेगा । यह कार्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि कमल के सिपाहियों का संकल्प केंद्र है—जहाँ से हर कार्यकर्ता संकल्प ले रहा है कि आने वाले चुनाव में ऐतिहासिक मतों से पश्चिम विधानसभा के हर बूथ पर कमल खिलेगा।
इस अवसर पर उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सोमेंद्र पांडे, अरविंद मिश्रा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।











