आगरा – ताजमहल के पास लपकों और हॉकरों पर पुलिस का शिकंजा, पर्यटन प्रभारी रूबी सिंह के नेतृत्व में अचानक छापेमारी में सात आरोपियों की गिरफ्तारी
पर्यटकों से जबरन खरीददारी कराने की शिकायतों पर कार्रवाई हुई, सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, agrapolice ने कहा कि ताजमहल परिसर में जबरनखोरी और उत्पात किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा









