उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कैंट विधानसभा क्षेत्र, लखनऊ में जी०एस०टी० के नवीन प्रावधानों पर केंद्रित “व्यापारी सम्मेलन” में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और व्यापारियों के साथ सम्मिलित हुए।बृजेश पाठक ने व्यापारी बंधुओं को GST के नवीन प्रावधानों से होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बृजेश पाठक ने कहा कि “NEXT GEN GST से प्रदेश के आम नागरिकों के दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुओं के आर्थिक बोझ में कमी होने के साथ ही व्यापार जगत में व्यापक प्रगति भी हो रही है। जिससे देश एवं प्रदेश की समृद्धि के साथ – साथ व्यापार में अभूतपूर्व वृद्धि और नए आयाम स्थापित होंगे” आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत की दिशा में NEXT GEN GST मील का पत्थर साबित होगी।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संदीप बंसल, भाजपा लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी , अभिषेक खरे, पूर्व पार्षद राजीव गांधी , तेजपाल बग्गा , दिलप्रीत, हरीश कोहली, राजेंद्र सिंह बग्गा एवं अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।









