दिल्ली- दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक से देश की राजधानी में मचा हड़कंप,बाइक सवार तीन युवकों ने फेंका एसिड कॉलेज से लौटते समय हुआ हमला, चेहरा बचाने की कोशिश में छात्रा के दोनों हाथ झुलसे,पीड़िता ने तीन आरोपियों— जितेंद्र, ईशान और अरमान— के नाम बताए,बताया गया कि आरोपी जितेंद्र पहले से उसका पीछा कर रहा था,घटना स्थल पर FSL टीम ने जांच की,वहीं दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं









