याहियागंज गुरुद्वारा से प्रस्थान के उपरांत पवित्र जोड़ा साहिब गुरु चरण यात्रा के कैंट विधानसभा पहुंचने पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पहले नाका गुरुद्वारा उसके बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ सदर गुरुद्वारे पर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
खालसा चौक चौराहे आलमबाग पर भी आनंद द्विवेदी के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रद्धापूर्वक फूल बरसाए और गुरु चरण जोड़ा साहिब के दर्शन किए।
इस अवसर पर यात्रा प्रमुख जसवीर सिंह धामा, लखविन्दर सिंह, रजिंदर सिंह बग्गा, दिलप्रीत सिंह, हरपाल सिंह, तेजपाल सिंह, सतबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह खालसा, अरविंद त्रिपाठी ,अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, विनायक पांडे एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे और यात्रा का स्वागत करते हुए गुरु चरण दर्शन किए और श्रद्धा पूर्वक मत्था ठेका।









