रामनगरी अयोध्या में हो रही है बारिश पर आस्था पड़ रही है भारी।अयोध्या में शुरू हुई परिक्रमा लाखों लाखों श्रद्धालु कर रहे हैं परिक्रमा।जय श्री राम के नारों के साथ देर रात से श्रद्धालुओं ने शुरू की 14 कोसी परिक्रमा।मुहूर्त से पहले परिक्रमार्थियों ने शरू की परिक्रमा।अयोध्या, दर्शन नगर, भीखापुर, देवकाली, जनौरा, नाका हनुमानगढ़ी, मौदहा ,सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर, सहादतगंज, अफीम कोठी, आदि स्थान से श्रद्धालुओं ने परिक्रमा की शुरू।श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क, चिकित्सा शिविर, जल प्याऊ, आदि सुविधाएं ।आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4:51 पर प्रारंभ होनी थी परिक्रमा।मुहूर्त से पहले ही बड़ी संख्या में परिक्रमार्थियों ने देर शाम से ही शुरू कर दी परिक्रमा।परिक्रमा में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक इंतजाम। सड़कों पर आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार व एएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे स्वयं संभाल रहे हैं मोर्चा।









