सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ के तहत सआदतगंज थाने से लगभग एक किलोमीटर तक की दौड़ लगाई गई एसीपी बाजार खाला वीरेंद्र विक्रम सिंह, इन्स्पेक्टर बाजारखाला बृजेश सिंह व इन्स्पेक्टर सआदतगंज संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में ‘रन फॉर यूनिटी’ की दौड़ आयोजित दौड़ में सआदतगंज थाने व बाजारखाला थाने के पुलिसकर्मियों के साथ स्कूली छात्र, क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व भारी संख्या में लोग शामिल हुए सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था और सभी देहभक्ति के नारे लगाते नज़र आए रन फॉर यूनिटी’ के तहत थाने से लगभग एक किलोमीटर लम्बी दौड़ लगाई गई छात्रों के साथ ही पुलिस कर्मियों व दौड़ में शामिल सभी लोगों में खूब उत्साह भी दिखाई दिया









