लखनऊ LDA ने 18 अवैध निर्माण सील किए गोमती नगर, बिजनौर, आशियाना में की कार्रवाई उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की कार्रवाई प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 की टीम ने की कार्रवाई गोमती नगर में 6 मोटर गैराज, कार वर्कशॉप सील बिजनौर क्षेत्र में 5 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील आउटर रिंग रोड के पास व्यावसायिक निर्माण सील आशियाना, शहीद पथ के पास 3 अवैध भवन सील मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के सोनई कजेहरा में भी की कार्रवाई10 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त









