प्रयागराज – माफिया अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद भी अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान का जलवा बरकरार है। लग्जरी गाड़ियों और पूरे काफिले के साथ घूमते हुए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में अबान अपने पिता के गुर्गों जैसी सुरक्षा और स्टाइल में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वह एक करीबी के शादी समारोह में माफिया स्टाइल में पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचा था। वायरल रील में डायलॉग भी लगाया गया है—”हम पीछे से वार नहीं करते, सामने से फाड़ देते हैं”।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं कि अतीक के बेटे तक पैसा कहां से पहुंच रहा है और कौन लोग उसे फाइनेंस कर रहे हैं। वहीं सक्रिय अतीक अहमद का गैंग प्रयागराज पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।







