लखनऊ पुलिस ने NEET में पास कराने और मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। साइबर क्राइम टीम ने मुख्य सरगना—2011 बैच के बीटेक पास युवक—सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह कम मेरिट वाले NEET छात्रों का डेटा खरीदकर उन्हें ओएमआर शीट सेट करने और मैनेजमेंट कोटे से दाखिले का झांसा देता था। एक छात्र से 45 लाख, जबकि अन्य से 20, 38 और 23 लाख रुपये वसूले गए। पुलिस ने 5 लाख नकद, फर्जी दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है। यूपी, दिल्ली, गुजरात और बिहार में इनके खिलाफ पहले से 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, और पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।







