इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क के मेयर ज़ोहरान ममदानी की चुनौती स्वीकार कर ली है। मेयर ममदानी ने चेतावनी दी थी कि नेतन्याहू न्यूयॉर्क आए तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।New York Times को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा— “मैं न्यूयॉर्क आऊँगा, चाहे मेयर ममदानी मुझे गिरफ्तार करने की बात करें… बस इंतज़ार कीजिए और देखिए।”तनावपूर्ण बयानबाज़ी के बाद अब सबकी निगाहें नेतन्याहू के संभावित न्यूयॉर्क दौरे पर









