वाराणसी कफ सिरप सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने मीडिया के सामने पेश किया है। आरोप है कि वह अपने बेटे के साथ मिलकर अवैध कफ सिरप कारोबार चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, भोला जायसवाल पूरे परिवार के साथ थाईलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।जांच में सामने आया है कि भोला जायसवाल ने अपने बेटे शुभम को कई बार हिदायत दी थी कि वह ज्यादा चर्चा में न आए, उड़ान न भरे और दीपावली पर वाराणसी में पोस्टर लगाने से भी रोका था, लेकिन शुभम ने पिता की कोई बात नहीं मानी, जिसके बाद पूरा सिंडिकेट पुलिस के रडार पर आ गया।









