अफगानिस्तान–पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव, स्पिन बोलदक–चमन गेट सैन्य छावनी में तब्दील अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित स्पिन बोलदक–चमन बॉर्डर गेट पर रात हुए हमले के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। कभी मैत्री और आवाजाही का प्रतीक रहा यह गेट अब कंटीले तारों, चौकसी और सैन्य किलाबंदी से घिर चुका है।फील्ड मार्शल मुनीर की बारूदी नीतियों ने डूरंड लाइन को और अस्थिर कर दिया है, जिससे सीमा क्षेत्र में हालात बदहाल हो गए हैं।










