पाकिस्तान के फेल्ड (failed) मार्शल आसीम मुनीर पर , पश्तून अब खुलकर निशाना साध रहे हैं। पश्तून नेता महमूद खान अचकज़ई ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी पूरी तरह घबराए हुए हैं और मंच पर भी उनकी वर्दी में बेचैनी साफ़ दिख रही है।अचकज़ई ने आरोप लगाया कि आर्मी चीफ आसीम मुनीर और अन्य जनरल “बेहोश और पागल” की तरह व्यवहार कर रहे हैं और देश को युद्ध की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।









