सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में चुनाव गिनती प्रपत्र (SIR) भरने में देरी को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने चुनाव आयोग से एक सप्ताह का और समय देने की बात कही है। प्रदेश में 15.44 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गिनती प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन से जुड़ा 97.3 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। लगभग 80 प्रतिशत गिनती फॉर्म वापस आ चुके हैं, जबकि 17.7 प्रतिशत फॉर्म अब भी जमा नहीं हो पाए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया है कि शेष फॉर्म वापस न आ पाना एक बड़ा आंकड़ा है और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे इन प्रपत्रों को समय पर भरवाने में सहयोग करें।सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि लंबित प्रपत्र जल्द जमा हों।
गौरतलब है कि SIR प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर की गई थी,लेकिन फिलहाल की स्थिति को देखते हुए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय और दिए जाने की प्रबल संभावना है










