गाजियाबाद जीडीए के चीफ आर्किटेक्ट टाउन प्लानर अजय कुमार सिंह का ट्रांसफर शासन ने बरेली विकास प्राधिकरण में कर दिया है। अब उनकी जगह जीडीए में सीएटीपी का काम टाउन प्लानर अरविंद कुमार देखेंगे। शासन ने अपने आदेश में कहा कि
अजय कुमार सिंह बरेली में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही सप्ताह में 2 दिन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में भी सीएटीपी का कार्य देखेंगे। मालूम हो कि अभी जीडीए का मास्टरप्लान 2031 फाइनल नहीं हो पाया है। ऐसे में सीएटीपी के ट्रांसफर होने से इसमें दिक्कत आने की आशंका जताई जा रही है
गाजियाबाद टाउन प्लानर को CATP की जिम्मेदारी
RELATED ARTICLES