Friday, December 26, 2025
spot_img
11 C
Lucknow
Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशतेल गोदाम में भीषण आग

तेल गोदाम में भीषण आग

मुजफ्फरनगर तेल गोदाम में भीषण आग मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के खंजापुर गांव में काले तेल के एक भंडारण गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में सैकड़ों की संख्या में काले तेल के ड्रम रखे होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।

यह तेल गोदाम खंजापुर गांव के पास मुरादिया मदरसे के सामने आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।

दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और एहतियातन आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

जानकारी के मुताबिक, इसी तेल गोदाम में करीब दो साल पहले भी आग लग चुकी है। इसके बावजूद गोदाम मालिक या संबंधित विभागों की ओर से सुरक्षा मानकों को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। आबादी के बीच स्थित इस तेल भंडारण को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, वहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!