मेरठ 510 आर्मी बेस में कार्यरत युवक की पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गई है। तीन बच्चों की मां पत्नी पर आरोप है कि वह फिजियोथैरेपी के बहाने घर आने वाले डॉक्टर के साथ मकान बेचकर फरार हुई। पीड़ित युवक रुड़की स्थित 510 आर्मी बेस में तैनात है और न्याय के लिए कप्तान कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम का बताया जा रहा है। पुलिस में शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने पर युवक ने एसएसपी से न्याय की मांग की है।










