मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस बिना नंबर प्लेट की निजी गाड़ी से दबिश देने पहुंची थी, जहां कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े उतरवाकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मुखबिर के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।










