लखनऊ-हजरतगंज पुलिस का सराहनीय प्रयास नए साल के पहले दिन हजरतगंज पुलिस ने समाज के लिए एक मिसाल पेश की। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 140 बच्चों को नॉवेल्टी सिनेमाहॉल ले जाकर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान पर आधारित राष्ट्रभक्ति फिल्म #Ikkis दिखाई गई।ये बच्चे लक्ष्मण मेला ग्राउंड के आसपास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले थे, वहीं राजभवन परिसर स्थित स्कूल और केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हॉकी खेलने वाले खिलाड़ी बच्चे भी इस विशेष स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।सिनेमा हॉल में बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी, उत्साह और देशभक्ति की चमक देखने लायक थी।








