एमटीवी ने आधिकारिक तौर पर अपने 24 घंटे चलने वाले म्यूज़िक चैनल को बंद कर दिया है।
आख़िरी प्रसारण के तौर पर द बग्ल्स का गाना “Video Killed the Radio Star” दिखाया गया — वही गीत जिससे 1 अगस्त 1981 को एमटीवी ने अपनी शुरुआत की थी।
1980 के दशक से वर्ष 2000 के आसपास तक “एम टीवी’ का युवाओं में जमकर क्रेज रहता था और लोगों में दीवानगी थी “M टीवी” की








