उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आज कैंट विधानसभा, लखनऊ में आयोजित “कंबल वितरण” कार्यक्रम को संबोधित किया और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के साथ जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किए।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों को तत्काल राहत प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करते हैं।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम की जानकारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा कर आयोजन को सफल बनाने में पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, सी०पी० अवस्थी, राकेश श्रीवास्तव , देवेंद्र शुक्ला , मान सिंह, विनायक पांडेय, राजन वर्मा, महेंद्र राजपूत , मानस बाहरी , पार्षद गिरीश मिश्रा, श्रावण नायक, नरेंद्र पाल, सुधीर मिश्रा “बबलू”, आशीष हितैषी, सुशील तिवारी , राजू गांधी, चरनजीत गांधी, पीयूष दीवान ने विशेष योगदान दिया।








