Saturday, January 10, 2026
spot_img
17.8 C
Lucknow
Saturday, January 10, 2026
spot_img
Homeबड़ी खबरअमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया

अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया

वेनेजुएला की राजधानी कराकस में बड़े विस्फोटों की आवाजें सुनी गई हैं।CNN के पत्रकारों के हवाले से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जबकि विस्फोटों के बाद आसमान में विमानों की आवाज भी सुनाई दी है।हालांकि अभी तक इन विस्फोटों के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन जिस तरह से राष्ट्रपति ट्रंप लगातार वेनेजुएला की धरती पर कार्रवाई की धमकी दे रहे थे, उससे आशंकाएँ और बढ़ जाती हैं।

अमेरिका ने पूरी ताक़त के साथ वेनेजुएला पर हमला किया है। कितने क़रीब से हेलीकॉप्टर हमला कर रहा है।वेनेजुएला ने इमरजेंसी घोषित कर दिया है। चीन की एक हाई लेवल टीम अभी वेनेजुएला में है जब वहाँ हमला हुआ

Trump का दावा: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेकर देश से बाहर भेज दिया है।ट्रंप के अनुसार यह कार्रवाई अमेरिकी क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर की गई।डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। विस्तृत जानकारी 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) प्रेस कॉन्फ़्रेंस में होगी।

US की स्पेशल फोर्स (डेल्टा फोर्स) वेनेज़ुएला की राजधानी काराकस में उतरी है… मतलब लंबा रहने का इरादा है

अमेरिकी बमबारी ने ‘अस्वीकार्य रेखा को पार किया’ – ब्राजील

अमेरिकी बमबारी ने ‘अस्वीकार्य रेखा को पार किया’ – ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ‘ये कृत्य वेनेजुएला की संप्रभुता के लिए सबसे बड़े अपमान और पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक और बेहद खतरनाक मिसाल पेश करते हैं।”कानून का घोर उल्लंघन करते हुए देशों पर हमला करना हिंसा, अराजकता और अस्थिरता की दुनिया की ओर पहला कदम है।’

अमरीका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी पर औपचारिक आरोप तय किए हैं

अमेरिकी न्याय विभाग (US DOJ) के अनुसार, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ़्लोरेस पर नार्को-टेररिज्म साज़िश, कोकीन तस्करी की साज़िश, मशीनगन और विनाशकारी हथियार रखने, और अमेरिका के खिलाफ़ हथियार रखने की साज़िश जैसे गंभीर लगाए गए हैं।दोनों को जल्द ही अमेरिका लाकर न्यूयॉर्क में रखा जायेगा , जहां से उन्हें अमेरिकी अदालतों में पेश किया जाएगा,और अमेरिकी कानून के तहत मुकदमे का सामना करना पड़ेगा

Venezuela के खिलाफ एक्शन पर दुनिया के कई देशों के तीखे रिएक्शन और आलोचना का Trump ने दिया जवाब-

MaduroCaptured
पर डेमोक्रेट्स की आलोचना को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,
“ये कमजोर और बेवकूफ लोग हैं। सालों से वही पुरानी बातें सुनते आ रहे हैं। कुछ सांसद कहते हैं ‘यह बहुत भयानक है’, जबकि सच्चाई यह है कि हम लोगों की जान बचा रहे हैं।”

वेनेजुएला

मारिया कोरिना मचाडो ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा—
“वेनेजुएलावासियों, आज़ादी की घड़ी आ चुकी है। हम अपना जनादेश लागू करने और सत्ता संभालने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने

  • देश के भीतर लोगों से जल्द आने वाले निर्देशों के लिए तैयार रहने की अपील की
  • विदेशों में बसे वेनेजुएलावासियों से अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने का आह्वान किया
  • संदेश दिया—“वेनेजुएला आज़ाद होगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
- Advertisment -
Google search engine
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!