लखनऊ चिनहट थाने मे पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की।हाथ मे पेट्रोल भरी बोतल लेकर चिनहट थाने पंहुचा 24 वर्षीय सौरभ।पुलिस कर्मियों के सामने खुद को जलाने का किया प्रयास।किसान और ब्रोकर की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या करने का किया प्रयास।पुलिस से मदद न मिलने पर आहात युवक ने किया आत्महत्या करने का प्रयास।2 महीनों से थाने और पुलिस चौकी के काट रहा था।लेखपाल से कई बार बात करने पर भी नहीं मिली मदद।चिनहट के गोयला गांव मे खरीदी गयी 1000 sq/ft की ज़मीन पर नहीं मिल रहा था कब्ज़ा।किसान राजेंद्र प्रसाद और ब्रोकर जगदीश यादव नहीं दे रहे थे ज़मीन पर कब्ज़ा।पुलिस से मदद ना मिलने पर थाने के अंदर किया सुसाइड करने का प्रयास।
चिनहट थाने मे पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को जलाने की कोशिश की
RELATED ARTICLES