ED ने कोलकाता में IPAC ऑफिस पर छापा मारा है. इस बार IPAC की टीम ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी का काम करने का ठेका लिया है.ऐसे में ममता बनर्जी को जैसे ही ED की कार्रवाई की खबर मिली, ये IPAC ऑफिस पहुँच गई.जहां ममता ने कहा, “क्या पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची इकट्ठा करना ED और अमित शाह का काम है? ये निकम्मे गृह मंत्री, जो देश की रक्षा नहीं कर सकते, मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज़ ले जा रहे हैं. अगर मैं भाजपा के पार्टी कार्यालय पर छापा मारूँ तो क्या होगा?”








