लखनऊ– उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड से जनजीवन बेहाल, प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से गिरकर 2.5 डिग्री तक पहुंचा, 40 जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही
कई इलाकों में ओस की बूंदें बारिश की तरह गिरीं, इटावा मनाली से भी ज्यादा ठंडा रहा, इटावा में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया जबकि मनाली में 3 डिग्री रहा
गोरखपुर में तापमान 4.5, कानपुर में 4.6 और आजमगढ़ में 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, घने कोहरे के कारण 50 से अधिक उड़ानें और यूपी से आने जाने वाली करीब 100 ट्रेनें देरी से चलीं
कई जिलों में दो से तीन घंटे धूप जरूर निकली लेकिन बर्फीली हवाएं चलने से दिन भर भयंकर ठिठुरन बनी रही
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है लेकिन रविवार से एक बार फिर पारा और नीचे गिर सकता है








