लखनऊ 17 जनवरी 2026 — राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आज लखनऊ मध्य विधान सभा के मंडल 1 डालिबाग के बूथ संख्या 303 पर जाकर स्थानीय निवासियों के लिए फॉर्म-6 भरवाने का अभियान तेज कर दिया। इस पहल का उद्देश्य पहले से दर्ज न होने वाले योग्य मतदाताओं को वोटर सूची में शामिल कर चुनावी सहभागिता बढ़ाना है। सांसद ने स्वयं टीम के साथ मिलकर आवेदनों की समीक्षा और आवश्यक दस्तावेज़ों की जाँच कराई ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा, “लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब हर नागरिक को मतदान का अधिकार और उसकी पहुंच सुनिश्चित हो। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि पात्र प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में समुचित व समय पर जुड़ जाए।” सांसद ने स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों के साथ समन्वय बढ़ाने, मोबाइल रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन करने और वंचित समूहों तक पहुँचने की भी बात कही। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और प्रवासी कामगारों को सूची में जोड़ने पर ज़ोर दिया, ताकि आगामी चुनावों में उनकी भागीदारी बढ़े।
इस कार्यक्रम के दौरान बूथ 303 के कई निवासियों ने फॉर्म-6 भरवाए और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। आयोजन में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने ऑन-spot सत्यापन और आवेदन पंजीकरण में मदद की। सांसद की पहल पर टीम ने यह भी सुनिश्चित किया कि बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं के लिए आसान सहयता उपलब्ध हो। अभियान के अगले चरण में मिलकर अन्य बूथों पर भी इसी तरह के रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर समग्र मतदान हक़ सुनिश्चित किया जा सके।
राज्यसभा सांसद के इस कदम से स्थानीय समुदाय में मतदान के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ने की उम्मीद है। फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन किए गए नामों की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग की निर्धारित समय-सीमा के अनुसार पूरी की जाएगी। इसके साथ ही जनता से अनुरोध किया गया है कि वे समय-समय पर अपनी वोटर जानकारी की जाँच कराएँ और किसी भी विसंगति को जल्द रिपोर्ट करें।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी रजनीश गुप्ता सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि अभियान के दौरान घनश्याम अग्रवाल, चेतन सिंह बिष्ट, विजय भुर्जी,मंडल अध्यक्ष एस पी कंचन और बूथ अध्यक्ष अमित कुमार उपस्थित रहे और फॉर्म भरवाने में क्षेत्र वासियों का सहयोग किया।









