दिव्य खुशियों और उत्सव के बीच, महानगर अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, श्री शादाब आलम जी के जन्मदिवस का विशेष आयोजन दारुल शफ़ा के कॉमन हॉल में हुआ। इस अवसर पर यासिर अब्बास, मीडिया प्रभारी मिशन मोदी भाजपा ने उन्हें फूल माला पहनाते हुए जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने श्री आलम जी के दीर्घायु होने की कामना भी की।









