लखनऊ – यूपी सरकार के निर्देश पर पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा आदेश। यूपी पुलिस एसआई व कांस्टेबल की उम्र सीमा में दी गई है छूट। आगामी पुलिस भर्ती में 3 वर्षों की दी गई है छूट। जिससे अभ्यर्थियों में भारी खुशी का माहौल। कोविड- 19 के कारण पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हुई थी देरी। यूपी पुलिस के कंप्यूटर ऑपरेटर अभ्यर्थियों में मायूसी। उम्र सीमा में जब सब को मिल रही है छूट। उसके बावजूद कंप्यूटर ऑपरेटर अभ्यर्थियों को उस दायरे में नहीं रखा गया। जिस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटका। अभ्यर्थियों ने कहा पुलिस के सभी अलग अलग पदों में बड़ी उम्र सीमा हो लागू। अभ्यर्थियों ने सीएम योगी से लगाई गुहार। एसआई व कांस्टेबल की तरह कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती अभ्यर्थियों को भी मिले वही लाभ। कोविड की वजह से कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में भी हुई थी देरी।









