लखनऊ BJP विधायकों के टिकट को लेकर पार्टी इंटरनल सर्वे कराएगी जिसमें पूर्वांचल और पश्चिम का सर्वे पहले होगा इसके बाद काशी, बृज, अवध और अन्य क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी रिपोर्ट में विधायकों को तीन श्रेणियों A, B और C में बांटा जाएगा A श्रेणी में लोकप्रिय और मजबूत पकड़ वाले, B में औसत प्रदर्शन व सुधार की गुंजाइश वाले और C में कमजोर पकड़ व नकारात्मक छवि वाले विधायक रखे जाएंगे
साथ ही क्षेत्र में विकास निधि के उपयोग की भी जांच होगी










