यूपी–CBCID के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सहारनपुर में ठिकानों पर UP पुलिस की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। 10 करोड़ रुपए का फार्म हाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 2 गाड़ियां, 3 मकान, 12 बैंक खाते पाए गए। अभी जांच जारी है। प्रेमवीर पर आय से अधिक प्रॉपर्टी की FIR हुई है।









