
बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी श्रीमती कुसुम पाठक

श्रीमती कुसुम पाठक शिक्षक, योग गुरु, समाज सेवक, बहुआयामी प्रतिभा संपन्न उच्च शिक्षित एवं सक्रिय समाज सेविका एक जाना माना नाम है श्रीमती कुसुम पाठक वर्तमान में लखनऊ के प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रही है, योग के प्रति उनके रुझान के चलते उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय एवं पतंजलि योगपीठ से योग का शिक्षण एवं प्रशिक्षण किया और कई वर्षों से योग कार्यशाला चल रही है शुरुआत उनकी अपने घर के छत से हुई थी और अब यह एक विशाल कार्यक्रम बन चुका है श्रीमती कुसुम पाठक धर्म कर्म में विश्वास रखती हैं सभी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में हमेशा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहे उनका यह बहुमाआयामी व्यक्तित्व घर एवं समाज को लेकर चलना और उसमें सामंजस्य स्थापित करना यह उनकी अद्भुत क्षमता है श्रीमती कुसुम पाठक एक प्रखर वक्ता भी है एवं मैनेजमेंट गुरु भी है कई कार्यक्रमों में कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक उनका कार्य देखने लायक है उनमें एक अद्भुत कार्य करने की क्षमता है श्रीमती कुसुम पाठक महिला योग शक्ति फाउंडेशन के नाम से एक संस्था चला रही है जिसके अंतर्गत वह जनमानस को निशुल्क योग प्रशिक्षण देती है
सार्वजनिक कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन श्रीमती कुसुम पाठक बड़े ही दक्षता से करती चली आई है उनका यह कौशल कई कार्यक्रम में दिखता है पिछले वर्ष 10 मार्च 2023 को संपन्न 5000 महिलाओं के सामूहिक सुंदरकांड पाठ श्रीमती सपना गोयल समाजसेवी एवं सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही लखनऊ की एक जाना माना नाम की कार्यक्रम में भी वह शामिल रहे हैं किसी भी आयोजन को बड़ी दक्षता से संचालन करने की उनकी क्षमता अद्भुत है
A Exclusive Interview with Smt Kusum Pathak stay tuned for latest update










