लखनऊ 12 लाख रुपये के 70 एनरॉयड फ़ोन बरामद GRP लखनऊ चारबाग की टीम ने की यात्रियों के खोये हुए मोबाइल फ़ोन की बरामदगी।गुमशुदा हुए अलग अलग ज़िलों से GRP ने बरामद किये 70 एनरॉयड फ़ोन ।GRP के अफसरों ने चारबाग़ थाने बुलाकर उनके खोये हुए फ़ोन मालिकों क़ो सौपे।
GRP के डिप्टी एसपी प्रथम विकास पाण्डेय और GRP चारबाग़ इंस्पेक्टर संजय खरवार के नेतृत्व मे मोबाइल हुए बरामद।।